• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab Roadways बस यात्रियों के लिए अलर्ट, सफर में हुआ बड़ा पंगा

खरड़ 30 जून 2025 पंजाब रोडवेज कर्मचारी यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर आज चंडीगढ़ में धरना देने का कार्यक्रम तय किया गया था। इसी के तहत पंजाब भर से रोडवेज यूनियन के सदस्य सेक्टर-17 चंडीगढ़ जा रहे थे, लेकिन यूनियन के कुछ नेताओं को पुलिस ने धरना शुरू होने से पहले ही रोक लिया।

इसको लेकर पंजाब के विभिन्न जिलों, हिमाचल, जम्मू और कश्मीर से चंडीगढ़ की ओर आ रही पंजाब रोडवेज की बसों के स्टाफ ने देशूमाजरा के पास धरना शुरू कर दिया। इसके चलते सड़कों पर भारी जाम लग गया है।

यूनियन के सदस्यों का कहना है कि वे शांतिपूर्वक तरीके से धरना देने जा रहे थे, लेकिन उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। पुलिस ने कर्मचारियों को जबरन रोक दिया, जिसकी वजह से सड़क यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लोग बेहद परेशान हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें चंडीगढ़ जाने की इजाजत नहीं दी जाती, उनका धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *