पंजाब 30 जून 2025 : हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश के कारण राज्य की अधिकांश नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।
मंडी जिले में स्थित पंडोह डैम पूरी तरह भर गया है, जिसके कारण जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए इसके सभी पांच गेट खोल दिए गए हैं। फिलहाल बांध से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस पानी के बहाव के कारण ब्यास दरिया में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए मंडी जिला प्रशासन और नगर निगम लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को सचेत कर रहा है।
लोगों से दरिया के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया गया है। ब्यास दरिया का यह उफनता पानी अब संधोल, सुजानपुर, नैदून और देहरा से होता हुआ पौंग डैम की ओर बढ़ रहा है, जहां इसका जलस्तर और बढ़ सकता है। इसके बाद यह पानी पंजाब के तलवाड़ा क्षेत्र में प्रवेश करेगा, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है।
इस बीच मंडी के जूनी खड्ड ने भी भयानक रूप ले लिया है। यह खड्ड पंडोह बांध से करीब 10 किलोमीटर दूर ब्यास नदी से मिलती है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो जलस्तर और बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने को कहा है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
