लुधियाना 29 जून 2025: थाना लाडोवाल की पुलिस ने लिफ्ट लेने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठी महिला के साथ मोटरसाइकिल सवार द्वारा अश्लील हरकतें करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए थानेदार गुरचरण जीत सिंह ने बताया कि पुलिस को गांव खैहरा बेट की रहने वाली पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह अपनी रिश्तेदारी के साथ पैदल घर जा रही थी। इस दौरान गांव खैहरा बेट का रहने वाला सुखदेव सिंह मोटरसाइकिल पर आया जिसके बाद उसने कहा कि मैं तुम्हें घर छोड़ देता हूं। जब वह उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर घर जाने लगी तो मोटरसाइकिल सवार सुखदेव सिंह ने महिला के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। इसके बाद महिला ने मोटरसाइकिल से छलांग लगा दी। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
