• Fri. Dec 5th, 2025

यात्रियों के लिए जरूरी खबर: इस रूट पर बदले 3 ट्रेनों के मार्ग

जगाधरी 29 जून 2025 बाराबंकी गोंडा रेल खंड पर नई लाइन बिछाई जा रही है। जिसके लिए इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। ऐसे में रेलवे ने इस रूट पर पांच जुलाई तक ब्लॉक लिया है। इससे यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से गुजरने वाली तीन गाड़ियों का रूट बदला गया है। यह गाड़ियां गोंडा बस्ती के रास्ते न होकर वाया अयोध्या, वाराणसी के रास्ते चलाई जाएंगी।

ब्लॉक के कारण अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट तक चलने वाली गाड़ी संख्या 14617 जनसेवा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन रोजा, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट से मनकापुर जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। अमृतसर से जयनगर जाने वाली गाड़ी संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस तीन जुलाई तक बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, मऊ, छपरा के रास्ते चलाई जाएंगी।
 

इसके अलावा गाड़ी संख्या 15651 गुवाहटी जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस 30 जून को अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते निकाली जाएगी। रेलवे ने ब्लॉक के साथ ही इसकी अधिसूचना भी जारी की है। रेलवे ने अपनी आरक्षित व अनारक्षित टिकट प्रणाली में रूट बदलाव अपडेट किया है।

वहीं स्टेशन पर आरक्षण केंद्र व घोषणा प्रणाली से भी लोगों को इसके बारे बताया जा रहा है। यमुनानगर जगाधरी स्टेशन से इस रूट पर प्रतिदिन चलने वाली मात्र एक ट्रेन प्रभावित हुई है। अन्य दो ट्रेन साप्ताहिक व सप्ताह में दो बार चलती हैं। रेलवे ने बदले रूट की जानकारी देने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *