• Fri. Dec 5th, 2025

बहादुरगढ़: दुकानदार की गोली मारकर हत्या, गांव के युवकों पर शक

बहादुरगढ़ 29 जून 2025बहादुरगढ़ से सटे परनाला गांव में किरयाना दुकानदार की सबुह सवेरे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का शक गांव के ही युवकों पर जताया गया है। हत्या उस वक्त की गई, जब मृतक सतबीर अपनी दुकान खोलकर साफ सफाई कर रहा था। उसी दरम्यान तीन युवक मोटरसाईकिल पर आए और दुकान के अंदर घुसकर सतबीर को गोली मारकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। एक आरोपी मोटरसाईकिल पर बैठा है जबकि दो आरोपी मृतक को गोली मार रहे हैं। एक बार तो आरोपियों की पिस्तौल अटक भी गई थी। हत्या की घटना के दौरान गली में कुछ लोग खड़े भी दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी बीच बचाव के लिए नही आया। हत्या की ये वारदात गांव की हरिजन चैपाल के पास हुई है। 

आपसी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम 

दरअसल मामला आपसी रंजिश का बताया गया है। मृतक के बेटे ने गांव की भांजी से प्रेम विवाह किया था। दोनों के मकान भी आसपास ही हैं। उसी प्रेम विवाह की रंजिश के चलते इस वारदात का शक जताया गया है। मृतक के भाई मोहर सिंह ने बताया कि लड़की के परिजन उन्हे धमकी देते थे जिसके लिए पुलिस सुरक्षा की गुहार भी लगाई गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और अब ये घटना हो गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। 

वहीं एसएचओ पवनवीर ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव के ही सागर और साहिल पर साथियों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगा है। दोनों परिवारों के बीच प्रेम विवाह को लेकर ही रंजिश थी। डीसीपी मयंक मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन परिवार को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *