अमृतसर 29 जून 2025: गर्मियों की छुट्टियों के चलते शहर में 4 दिन दुकानें बंद करने का ऐलान किया गया है। अगर आप बाजार शापिंग करने के लिए जा रहे हैं तो एक बार जरूर जान लें। थोक कपड़ा ऐसो. के के पदाधिकारियों की एक हंगामी मीटिंग अमृसर पीस गुड्स एसोसिएशन के कार्यालय में प्रधान ओ.पी. बुलानी की अध्यक्षता में करवाई गई।
प्रधान ने कहा कि इस मीटिंग में सभी ने एकमत होकर फैसला लिया है कि गर्मियों की छुटि्टयों को लेकर कपड़ा मार्किटों के सभी बाजार 30 जून से लेकर 3 जुलाई कर बंद रहेंगे। ये जानकारी एसोसिएशन के महासिचव रामपाल मेहरा ने दी। मीटिंग में गुरु बाजार, प्रताप बाजार, गोईनंका मार्किट, पुरानी मार्किट, राजा मार्किट, कटरा आलूवालिया मार्किट के सभी पदाधिकारी भी शामिल हुए।
