• Fri. Dec 5th, 2025

MNC में टीम लीडर ने की खुदकुशी, बहन को लिख भेजा आखिरी मैसेज

गुड़गांव, 28 जून 2025 : डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र के एक मकान में फंदे पर लटका मिला एमएनसी की टीम लीडर पूजा के शव मामले में अब लव ट्रेंगल सामने आने लगा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के दौरान पूजा की बहन पूनम ने बताया कि पूजा रौनक मलिक नामक युवक के साथ करीब सात साल से रिलेशनशिप में थी। कुछ दिन पहले रौनक ने शादी कर ली और उसका पूजा के प्रति रवैया बदल गया। वहीं, पूजा ने कुछ दिन पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर रौनक की फोटो लगाते हुए हैप्पी मैरिड लाइफ का स्टेटस भी लगाया था। ऐसे में साफ है कि वह अंदर से टूटी हुई थी। 

पूनम ने पुलिस को बताया कि पूजा ने उसे मैसेज भी किया था कि लगता है कि अब वह (रौनक मलिक) उससे अब शादी नहीं करेगा। इसके साथ ही उसके कमरे में कई दर्द भरी शायरी भी लिखी हुई मिली हैं। दिल टूटने की वजह से पूजा काफी तनाव में चल रही थी। पूनम ने पुलिस को बताया कि शनिवार को जब पूजा ने रौनक का हैप्पी मैरिड लाइफ का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया तो उसने पूजा को फोन किया, लेकिन पूजा ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में वह समझ गई कि पूजा काफी तनाव में है और कुछ गड़बड़ है कि वह फोन नहीं उठा रही। जब वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंची तो कमरे में पूजा की शायरी एक पन्ने पर लिखी मिली। इस पर जब उसने उसे पन्ने की फोटो लेना चाही तो पुलिस ने उसे रोक दिया और उस पेज को जब्त कर दिया। उसने बताया कि बाथरूम के पास जहां पूजा का शव लटका हुआ था वहां एक सूटकेस भी रखा हुआ था। पूजा की हाइट अच्छी थी। ऐसे में उन्हेंं शक है कि पूजा खुद फंदे से नहीं लटक सकती। इस मामले की जांच होनी चाहिए। 

आपको बता दें कि दो दिन पहले डीएलएफ फेज-3 थाना एरिया के एक मकान में कमरे से बदबू आने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां पुलिस ने पाया था कि एक युवती का शव फंदे से लटका हुआ सड़ रहा है। प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान दिल्ली की रहने वाली पूजा के रूप में हुई थी। पूजा गुड़गांव की एक एमएनसी में काम करती थी। प्रारंभिक तौर की जांच में पुलिस ने उसे मानसिक रूप से परेशान बताते हुए शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया था। वहीं पुलिस ने पूजा का मोबाइल भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा था। अब जांच के दौरान यह खुलासे होने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *