• Fri. Dec 5th, 2025

रेवाड़ी: फर्जी SHO बन ठगे 44 हजार, एक्सीडेंट का दिया था बहाना

रेवाड़ी 28 जून 2025 साइबर थाना पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ट्रांसपोर्ट कारोबारी से 44 हजार 700 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल उपमंडल के गांव देवस्थान निवासी हिमांशु कौशिक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जांच अधिकारी के अनुसार गांव आसलवास निवासी नरेंद्र कुमार ने शिकायत दी थी कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। 15 मई को उसे एक अनजान नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को एसएचओ बताते हुए कहा कि उसकी गाड़ी नोएडा में तीन एक्सिडेंट करके निकली है और मामला गंभीर है। लेकिन वह बीच में समझौता करवा सकता है, जिसके लिए उसे कुछ पैसे देने होंगे। कॉल करने वाले की बातों में आकर नरेंद्र ने दो अलग-अलग नंबरों से कुल 44,700 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसमें से 22,000 रुपये उसने खुद के नंबर से और 22,700 रुपये अपने एक दोस्त के मोबाइल नंबर से आरोपी द्वारा बताए गए नंबर पर भेजे। बाद में जब नरेंद्र ने अपने ड्राइवर से गाड़ी के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि कोई भी एक्सिडेंट नहीं हुआ है। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ और उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर साइबर थाना रेवाड़ी में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु कौशिक की पहचान कर उसे वीरवार को गिरफ्तार कर लिया। आगे की पूछताछ और ठगी से जुड़े अन्य मामलों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *