• Fri. Dec 5th, 2025

धार्मिक स्थल पर हादसा: इकलौते बेटे की मौत, पिता ने लगाई मदद की गुहार

गोराया 28 जून 2025 : नगर कौंसिल, सफाई कर्मियों में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी के इकलौते पुत्र की नहर के तेज बहाव में लापता होने की खबर आई। जानकारी के अनुसार सफाई सेवक राजू निवासी बड़ापिंड ने बताया कि उसका बेटा सागर (16) अपने मामा के लड़कों के साथ दो दिन पहले ट्रेन में उत्तराखंड में स्थित धार्मिक स्थल कलियर दरगाह साविर पाक में माथा टेकने गया था, यहां वे वृहस्पतिवार को रुड़की गंगनहर में नहाने चला गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया।

इस दौरान संबंधित विभाग व उत्तराखंड पुलिस उसकी तलाश में लगे हुए हैं और वह खुद भी वहां जाकर आया है। उसने अपील की कि अगर किसी को उसके बेटे संबंधी पता चले तो संबंधित पुलिस को सुचित करें। इस घटना का पता चलने पर काउंसलर प्रोफेसर रिशु, पार्षद कंचन बाला, मनोज गोगना, राहुल पुंज, संजय अटवाल, सुदेश कुमार बिल्ला ने परिवार के साथ जहां दुख सांझा किया वही इस दुख के समय सारी कौंसिल भी परिवार के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *