• Fri. Dec 5th, 2025

रेल टिकट के लिए नहीं लगेगी लाइन, रेलवे का बड़ा फैसला

अंबाला 26 जून 2025 उत्तर रेलवे ने अंबाला मंडल के 32 रेलवे स्टेशनों के बाहर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) की सुविधा देने का फैसला किया है। यह सुविधा अंबाला मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों के आसपास मिलेगी। जेटीबीएस के लिए विभागीय अधिकारी मौके का निरीक्षण करेंगे। जेटीबीएस सुविधा के तहत संबंधित व्यक्ति को कंप्यूटर सहित प्रिंटर रखना होगा।

वहीं, खाली टिकटों की सुविधा रेलवे की ओर से प्रदान की जाएगी। प्रत्येक टिकट के लिए संबंधित को रेलवे दो रुपये का राजस्व देगा। यह सुविधा सिर्फ जरनल टिकट यात्रियों के लिए होगी। इस दौरान आरक्षित टिकट बुकिंग का अधिकार जेटीबीएस संचालक को नहीं होगा। अंबाला मंडल ने इस संबंध में लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसकी जानकारी मंडल रेल कार्यालय सहित रेलवे की वेबसाइट से भी ली जा सकती है। मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट केंद्र पर आठ काउंटर हैं। अंबाला रेल मंडल के अधीन छावनी रेलवे स्टेशन के बाहर जेटीबीएस खोला जाएगा। इसी प्रकार चंडीगढ़, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, राजपुरा, सरहिंद, कालका, पटियाला, बठिंडा, ऊना हिमाचल, अबोहर, बराड़ा, अंबाला सिटी, धुरी, बरनाला, गीदड़बाहा, जगाधरी वर्कशॉप, मंडी गोबिंदगढ़, चंडीमंदिर, शिमला, कुराली, रोपड, नंगलडैम, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

मौजूदा समय में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के अनारक्षित टिकट केंद्र पर आठ काउंटर हैं। इनमें से चार काउंटर ही खुले रहते हैं। भीड़भाड़ के दौरान यहां यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और सामान चोरी होने का भी डर बना रहता है। लेकिन जेटीबीएस के खुलने से जनरल टिकट यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें टिकट लेने के लिए अनारक्षित टिकट केंद्र पर लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं होगी। जेटीबीएस पर उन्हें अविलंब टिकट मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *