गुड़गांव, 24 जून 2025 : गांव बसई में देर रात को एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह जाने से कई मजदूर नीचे दब गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद मजदूर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान कई मजदूरों को तो निकाल लिया गया, लेकिन एक मजदूर नीचे ही दबा रह गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस सहित स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स यानी एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया जिन्होंने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया।
