गुड़गांव, 23 जून 2025 : अंसल एसेंसिया रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन और स्थानीय निवासियों के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है। RWA द्वारा Ireo बिल्डर के साथ किए गए एग्रीमेंट को रद्द करने की मांग लगातार बढ़ने लगी है। लोगों का आरोप है कि RWA प्रधान ने अपने निजी फायदे के लिए यह अवैध रूप से एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट की कॉपी मांगने और एग्रीमेंट करने का अधिकार पूछने वालों पर प्रधान भड़क रहे हैं। ऐसे में रविवार को RWA ने बैठक बुलाने के बाद बिना किसी कारण के बैठक को रद्द कर दिया। हालांकि स्थानीय लोगों ने बैठक कर RWA के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही लोगों ने RWA को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि वह Ireo बिल्डर के साथ अवैध रूप से किए गए एग्रीमेंट को रद्द करें और अपने पदों से इस्तीफा दें।
स्थानीय लोगों कुसुम, धर्मेंद्र तंवर, गुरचरण सिंह साहनी, साहब सिंह, जयंत ढांडा, डॉ तेजपाल, विवेक पाठक सहित अन्य ने कहा कि जब अंसल की अपनी ही सुविधाएं पूरी नहीं है तो अपनी टाउनशिप की जमीन पर वह दूसरों को सुविधाएं कैसे दे सकता है। अंसल और प्रशासनिक अधिकारियों ने आरडब्ल्यूए को केवल देखरेख के लिए और इससे संबंधित कार्यों के लिए अधिकार दिए हैं, न कि किसी दूसरे बिल्डर को सुविधाएं देने के लिए। जब RWA के पास कोई इस तरह के एग्रीमेंट करने का कोई अधिकार ही नहीं है तो वह यह एग्रीमेंट कर ही नहीं सकते।
