• Fri. Dec 5th, 2025

गुरुग्राम: इंडिगो कैप्टन समेत 3 पर FIR, सामने आई बड़ी वजह

गुरुग्राम 23 जून 2025 इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुरुग्राम में इंडिगो एयरलाइंस के एक कर्मचारी ने फ्लाइट के कैप्टन समेत 3 लोगों पर जातिगत उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं। ये सभी गुरुग्राम में एक मीटिंग में शामिल होने आए थे। इसी दौरान पीड़ित के साथ यह घटना हुई। 

पीड़ित का आरोप है कि उसे भरी मीटिंग में सबके सामने उसका अपमान किया गया। उसे जातिसूचक शब्दों में कहा गया कि यू आर नॉट फिट टू फ्लाई, यू गो बैक एंड स्टिच द स्लीपर्स (तू उड़ने के काबिल नहीं है, वापस जा और चप्पलें सिल)। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस को दी। कर्नाटक पुलिस ने जीरो FIR दर्ज कर गुरुग्राम भेजी है। अब DLF फेज-1 थाने में मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इंडिगो एयरलाइंस में काम करते हैं और आदि द्रविड़ समाज से आते हैं, जो अनुसूचित जाति कैटेगरी में है। उनका आरोप है कि उन पर कई बार ड्यूटी के दौरान कार्यस्थल पर जातिगत टिप्पणी की गई। 28 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर-24 स्थित एमार कैपिटल टावर-2 में एक मीटिंग में उन्हें बुलाया गया। मीटिंग में उनके साथ उसकी जाति को लेकर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। बैठक में शामिल तपस डे, मनीष साहनी और कैप्टन राहुल पाटिल ने उन पर जातिगत टिप्पणियां कीं। पीड़ित ने कहा कि इस घटना ने उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *