जालंधर 23 जून 2025: थाना नई बारादरी के अधीन आते प्रेम नगर (नजदीक एस.डी कॉलेज) में घर के बाहर खड़ी बाइक 2 चोर मात्र 5 सैकेंड में चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित राजेश कोहली ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे उनकी काले रंग की पैंशन प्रो बाइक (नं. पी.बी. 08 सी.टी 0557) घर के बाहर खड़ी थी। थोड़ी देर बाद जब वह बाहर आए तो देखा कि बाइक वहां नहीं थी।
उन्होंने आसपास के सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की तो पता चला कि 2 चोर एक बाइक पर आए। उनमें से एक चोर ने दूसरी चाबी लगाकर उनकी बाइक का लॉक खोला और मात्र 5 सैकेंड में बाइक लेकर फरार हो गए। घटना और चोरों की फोटो सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। राजेश कोहली ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने थाना नई बारादरी में लिखित शिकायत दी है लेकिन फिलहाल चोरों का कोई अता पता नहीं चला।
