लुधियाना 23 जून 2025 : लुधियाना के पश्चिमी हलके में हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक सामने आए नतीजों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। वहीं कांग्रेस के भारत भूषण आशु फिर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बता दें कि पहले 2 राउंड के दौरान भारत भूषण आशु लगातार दूसरे स्थान पर चल रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड के दौरान अचानक भाजपा के जीवन गुप्ता दूसरे स्थान पर आ गए और भारत भूषण आशु तीसरे स्थान पर चले गए। अब भारत भूषण आशु फिर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
इस दौरान जो नतीजे सामने आ रहे हैं उसके बाद भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जो लोगों ने अपना फतवा दिया है उसकी नतीजा आए आएगा। उपचुनाव के जो भी नतीजे आएंगे वो हमें मंजूर होंगे। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी मेहनत की है और भाजपा ने लोगों के बीच जाकर अपनी बात रखी है। उम्मीद है कि लोगों का जो जपा के प्रति जो विश्वास और बढ़ा है। जीवन गुप्ता द्वारा 100 प्रतिशत जीत का दावा किया गया है। कुछ ही समय में नतीजे घोषित किए जाएंगे और जो भी होगा सबके सामने आएगा।
