• Fri. Dec 5th, 2025

जींद: शराब ठेकेदार हत्याकांड का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

जींद 22 जून 2025 जींद के खरक राम जी गांव में शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस हत्या कांड की जांच में सीआईए और एसआईटी की टीमें लगातार लगी हुई हैं। चार आरोपियों को राउंड अप में लिया जा चुका है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हत्या शराब ठेके से जुड़े विवाद के कारण नहीं हुई है, बल्कि यह आपसी रंजिश का नतीजा है। मृतक की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है, जिस पर हत्या और आर्म्स एक्ट के कुल 10 मामले दर्ज हैं। दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी।

डीजीपी ने बताया कि जो अपराधी जमानत पर बाहर आकर दोबारा अपराध करते हैं, उनकी जमानत रद्द करने के लिए पुलिस कोर्ट में आवेदन देती है। साथ ही, हरियाणा पुलिस नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। खासकर पंजाब से सटे गांवों में नशा मुक्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हरियाणा में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी सुधार हुआ है। ठगी की राशि पिछले वर्षों की तुलना में आधी हो गई है, और पुलिस प्रतिदिन औसतन 21 अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है।

डीजीपी ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती लगातार जारी है और रिक्त पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *