• Fri. Dec 5th, 2025

जींद में कोरोना की दस्तक, महिला पॉजिटिव मिली

20 जून 2025 : हरियाणा के जींद जिले में पहली बार कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जींद शहर की एक कॉलोनी में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। फिलहाल उसे घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग पीड़ित महिला की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रहा है, साथ ही उसके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए जाएंगे। इससे पहले जींद जिला कोरोना मुक्त था और यहां कोई कोरोना का केस नहीं था।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को महिला में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए गए। तुरंत उसका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। महिला को सूचना देकर होम आइसोलेशन में रखा गया है और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच जारी है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की इस नई चुनौती से निपटने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं।

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. विजेंद्र ढांडा ने कहा कि अभी संक्रमण के वैरिएंट का पता नहीं चल पाया है, लेकिन महिला के लक्षण कोरोना जैसे हैं। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है, दवाइयां दी गई हैं और घर पर रहने की सलाह दी गई है। साथ ही, उन्होंने भारी पोषणयुक्त आहार लेने की भी सलाह दी है। परिवार के सदस्यों के सैंपल लेकर जांच की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, सतर्क रहें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। यदि कोई लक्षण महसूस हो, तो तुरंत अस्पताल जाकर जांच कराएं। कोरोना के लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द और पेट दर्द शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *