• Fri. Dec 5th, 2025

Haryana Family ID: अब इन लोगों को नहीं मिलेगी नई फैमिली आईडी, जानें वजह

हरियाणा 20 जून 2025 हरियाणा में फैमिली आईडी से जुड़ा बड़ा अपडेट जारी हुआ है। सरकार ने नई फैमिली आईडी बनवाने को लेकर नए नियम जारी किए हैं। अगर नई फैमिली आईडी बनवानी है तो ध्यान रहे की आपके आधार कार्ड में पता हरियाणा का होना चाहिए वरना आप फैमिली आईडी के लिए आवेदन नहीं कर पाओगे। इसी के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट, SLC, वोटर कार्ड और डीएमसी में किसी एक को प्रूफ के तौर पर आपको पता लगाना होगा, तभी आप अपना परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं। नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से फैमिली ID कैसे बनेगी यह व्यवस्था की जाती है


फैमिली ID में पूरी जानकारी आधार कार्ड के जरिए ही उठाई जाएगी, इनमें नाम, पता सिर्फ आधार कार्ड वाला ही जुड़ता है। अगर आपके आधार कार्ड में पता हरियाणा का नहीं है तो आप यहां फैमिली ID नहीं बनवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको राज्य का पता अपडेट करवाना होगा।

आप हरियाणा के जिस भी जिले में काम करते हैं और अगर आप वहां की सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले आपको आधार कार्ड में पता अपडेट करवाना होगा। कुछ समय पहले भी फैमिली ID में दो नए ऑप्शंस ऐड किए गए थे, समय-समय पर फैमिली ID में जरूरी बदलाव किए जा रहे है। पहले आप आधार कार्ड में स्थानीय एड्रेस को अपडेट करेंगे, उसके बाद ही परिवार पहचान पत्र बनवा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *