• Fri. Dec 5th, 2025

Sonam Raghuvanshi केस में नया मोड़, चौंकाने वाले खुलासे

पंजाब 20 जून 2025 : राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की बजाय और उलझती जा रही है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी को 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन वह गाजीपुर तक कैसे और किसके साथ पहुंची, इस सवाल का जवाब अब तक साफ नहीं हो पाया है। इस केस में अब 2 अलग-अलग दावे सामने आ चुके हैं, जो एक-दूसरे से बिल्कुल उलट हैं। इस सवाल दावा करने वाला एक ड्राइवर पीयूष जो कि सोनम को एर्टिगा कार से गाजीपुर तक लेकर आया और इस दौरान उसके साथ एक और ड्राइवर भी था। वहीं दूसरी तरफ उजाला यादव जो कि सैदपुर की रहनी वाली है ने दावा किया है कि वह सोनम के साथ वाराणसी से गाजीपुर तक रोडवेज बस में साथ ही आई है। 

ड्राइवर पीयूष का दावा

बता दें कि गत दिन वीरवार को इंदौर क्राइम ब्रांच दफ्तर मनें ड्राइवर पीयूष से पूछताछ हुई। एक तरफ ड्राइवर पीयूष ने पुलिस को बताया है कि उसने सोनम को एक एर्टिगा कार से गाजीपुर तक छोड़ा था। उसके साथ एक और ड्राइवर भी मौजूद था। ड्राइवर का दावा है कि सफर के दौरान सोनम पूरी तरह सामान्य नजर आ रही थी। वहीं इस दौरन सोनम ने अपनी पहचान छुपाने के लिए बुर्का पहन रखा था। पूरे सफर में वह चुपचाप रही उसने न तो कुछ खाया। वह बस बार-बार गाड़ी को रुकवार कर बाहर निकल कर लगातार फोन पर भी बात कर रही थी। इस दौरान उन्होंने सोनम को गाजीपुर बाईपास पर उतारा और वापस लौट गए। 

उजाला यादव का बयान

वहीं दूसरी तरफ सैदपुर की रहने वाली उजाला यादव ने एक नया दावा कर केस को और पेचीदा बना दिया है। उजाला का दावा पीयूष के एकदम उलट है। उजाला ने बताया कि सोनम उसे वाराणसी कैंट स्टेशन पर मिली थी, जिसके साथ 2 युवक थे। उजाला ने बताया कि पहले तो उसने सोनम को नहीं पहचाना था, जब उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चला कि, वाराणसी से गाजीपुर तक रोडवेज बस में सफर करते हुए सोनम को देखा था और वह खुद भी उसी बस में थी। उजाला के मुताबिक सोनम कुछ घबराई हुई थी और बार-बार पूछ रही थी कि गौरखपुर कितनी दूर है। 

अब सवाल यह उठ रहा है कि दोनों में से कौन सच बोल रहा है? क्या सोनम 2 बार गाजीपुर गई थी? या फिर इनमें से किसी एक का बयान झूठा है? पुलिस इन दोनों बयानों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और गवाहों के बयान खंगाले जा रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हो पाई है। सबसे बड़ा सवाल सोनम आखिर गाजीपुर क्यों गई थी? वह किससे मिलने पहुंची थी? और उसने वहां से लौटने के बाद क्या किया? इन सभी सवालों के जवाब पुलिस को अब तक नहीं मिले हैं। 

वहीं जांच दौरान पीयूष और राज कुशवाहा का कनेक्शन भी सामने आया है। हत्याकांड मामले में अहम खुलासा हुआ है। सामने आया है कि, पीयूष लंबे समय से राज कुशवाहा के सम्पर्क में था। उसके पास लोडिंग रिक्शा है, जिस पर वह सोनम के भाई गोविंद  रघुवंशी के गोदाम का माल लाद चुका है। बता दें कि उसी गोदाम में राज कुशवाहा काम करता था। फिलहाल पुलिस इस बारे में जांच कर रही हैकि, क्या पीयूष को सोनम की साजिश का पहले से पता था। पुलिस जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *