• Fri. Dec 5th, 2025

परमिंद्र ढींडसा का वार: सुखबीर बादल से नहीं उबरेगा अकाली दल

लुधियाना 20 जून 2025 : शिरोमणि अकाली दल के नेता एवं पूर्व मंत्री परमिंदर सिंह ढींडसा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हालांकि समूचा अकाली दल पंजाब में क्षेत्रीय पार्टी अकाली दल को पुनर्जीवित करने के लिए तैयार है और 5 सदस्यीय कमेटी भी नए सिरे से बनाई जाएगी तथा जल्द ही अकाली दल को नया संगठन दिया जाएगा, लेकिन हुक्मनामे से मुंह मोड़ चुके अकाली नेताओं और सुखबीर बादल के रहते अकाली दल के पैर नहीं लगेंगे, क्योंकि वे पंथक परंपराओं और रीति-रिवाजों को नकार रहे हैं।

ढींडसा युवा अकाली नेता कुलदीप सिंह के घर पर बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम यह है कि पंजाब और पंथक अकाली हलकों को ऐसा संगठन दिया जाए, जिस पर लोग भरोसा कर सकें और जो समय रहते सरकार के बराबर बनकर पंजाब की समस्याओं का समाधान कर सके।

अकाली दल में वापसी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अकाली दल में वापसी का सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि मेरे पिता स्व. सुखदेव सिंह ढींडसा ने जीते जी सुखबीर बादल से कहा था कि अगर वह इस्तीफा देकर हुक्मनामे का पालन करते हैं तो अकाली दल फिर से सत्ता हासिल कर सकता है लेकिन सुखबीर ने इसका पालन नहीं किया। इसलिए वह अपने पिता द्वारा दिए गए आदेश का पालन करेंगे। आज उनके साथ कुलदीप सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह चक कलां, जसविंदर सिंह, मेजर सिंह आदि नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *