• Fri. Dec 5th, 2025

गर्मी में न करें ये गलती, वरना AC में हो सकता है बड़ा ब्लास्ट

19 जून 2025 : गर्मी के मौसम में एसी में रहना बहुत ज्यादा पसंद है। अगर आप ये सावधानी नहीं बरतते तो एसी के फटने के बहुत ज्यादा चांसेंस रहते हैं लेकिन एसी लगाने के साथ ही कई सावधानियां भी बरतनी होती है। गर्मी आसमान से आग की तरह बरस रही है। आखिर एसी फटने के पीछे का कारण क्या है।


कई बार इलेक्ट्रिकल दिक्कत आ जाती है। जैसे सर्किट ओवरलोड हो जाना या फिर वायरिंग में फॉल्ट आना। ऐसे में अगर समय रहते सर्विसिंग नहीं कराई गई तो छोटी सी चूक भी बड़ा हादसा बन सकती है। बिना रुके लगातार 12 से 15 घंटे तक AC चलाने से उसका कंप्रेसर ओवरहीट हो सकता है। जब कंप्रेसर बहुत गर्म हो जाता है, तो आग लगने से ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है।

अगर AC में गैस लीकेज हो रही है और वह समय रहते पकड़ी न जाए तो ओवरहीटिंग के साथ मिलकर ये एक खतरनाक कॉम्बिनेशन बन सकता है। इससे आग लग सकती है और पूरी यूनिट फट सकती है

खराब वायरिंग की वजह से भी एसी में ब्लास्ट हो सकता है। सेटिंग के समय या बाद में अगर लोकल क्वालिटी की वायरिंग का इस्तेमामल किया गया हो तो वह ज्यादा करंट या हीट झेल नहीं पाता इसे एसी ब्लास्ट हो सकता है।

अगर आप नियमित रूप से AC का फिल्टर साफ नहीं करते तो उसमें धूल मिट्टी जम जाती है। इससे एयर फ्लो रूक सकता है, कूलिंग घटती है और कंप्रेसर पर प्रेशर बढ़ जाता है जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *