• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, टांग में लगी गोली

खन्ना 19 जून 2025 गैंगवार और अपराध की दुनिया में कुख्यात गैंगस्टर गगनदीप सिंह उर्फ गैरी ललतों उर्फ ‘रावण’ को खन्ना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उस समय पकड़ा गया जब वह हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश कर रहा था। जवाबी कार्रवाई में सिटी थाना-2 के एस.एच.ओ. तरविंदर बेदी ने गोली चलाकर गैरी की टांग में गोली मारी और उसे काबू कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान एस.एच.ओ. बेदी भी घायल हुए।

गैंगवार के बाद तेजी से हुई पुलिस कार्रवाई

15 जून को खन्ना के ग्रीनलैंड होटल के पास हुई गैंगवार की घटना के बाद गैरी पुलिस के निशाने पर था। इस फायरिंग में गैरी ललतों और सुखवीर भूचा गैंग आमने-सामने आए थे। सूत्रों के अनुसार यह विवाद एक लड़की से दोस्ती को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने गैरी समेत चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

हथियार बरामदगी के दौरान हुआ हमला

पूछताछ में गैरी ने खुलासा किया कि उसने एक पिस्तौल भट्टियां इलाके में रेलवे लाइन के पास छिपा रखी है। इसके बाद पुलिस उसे हथियार बरामद कराने के लिए मौके पर लेकर गई। वहां गैरी ने अचानक पेड़ों के बीच छिपाई पिस्तौल निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली एक पेड़ में जा लगी और कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ आरोपी

गैरी की फायरिंग के जवाब में एस.एच.ओ. तरविंदर बेदी ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी और गोली चलाकर गैरी की टांग में गोली मारी। इससे गैरी घायल हो गया और मौके पर ही काबू में आ गया। इसके बाद उसे तुरंत खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *