• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर के कारोबारी की बहू लापता, भेजा ‘I Love You’ और हो गई गायब

जालंधर 16 जून 2025 प्लाईवुड कारोबार में प्रतिष्ठित घराने तिवारी परिवार की छोटी बहू सोनम तिवारी शनिवार रात से ब्यास दरिया के पुल से लापता हैं। सोनम तिवारी, तिवारी परिवार के मुखिया नरेश तिवारी की पुत्रवधू और मनदीप (मिक्की) तिवारी की पत्नी हैं। शनिवार रात लगभग 9:30 बजे वे ब्यास दरिया के पुल से अचानक लापता हो गईं।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सोनम तिवारी बीते कुछ समय से ब्रेन में बन रही एक सिस्ट की वजह से मानसिक तनाव में थीं। शनिवार की शाम उन्होंने अपनी कनाडा से आई एक सहेली के साथ बाहर जाने की योजना बनाई और बहाना बनाकर उसे ब्यास दरिया तक कार से ले गईं। पुल पार पहुंचकर उन्होंने कार रुकवाई, सहेली को गाड़ी में बैठने को कहा और स्वयं पीछे मुड़कर पुल की ओर चली गईं। जानकारी के अनुसार, सोनम तिवारी ने पुल पर अपनी चप्पलें उतार दीं और अपने पति व बच्चों को “आई लव यू” का संदेश भेजा।

जब वे काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो उनकी सहेली ने जालंधर में परिवार को सूचना दी। रविवार को पूरे दिन हरिके पत्तन और ब्यास दरिया के आसपास गोताखोरों और विशेष खोजी दलों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अभी तक सोनम तिवारी का कोई सुराग नहीं मिला है। इस दुखद घटना के बाद तिवारी परिवार को सांत्वना देने के लिए शहर के अनेक राजनीतिक, सामाजिक, औद्योगिक और धार्मिक प्रतिनिधि उनके वसंत विहार स्तिथ आवास पर पहुंचे। पूरे शहर में इस घटना को लेकर गहरी चिंता का माहौल है। वहीं तलाशी अभियान जारी है, प्रशासन और परिवार को अब भी किसी चमत्कार की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *