पंजाब 15 जून 2025 : भीषण गर्मी का सामना कर रहे पंजाबियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाह के अनुसार आने वाले एक सप्ताह आंधी व बारिश के आसार हैं जिससे लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। आपको बता दें कि आज सुबह से पंजाब व चंडीगढ़ में बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है।
इसी बीच मौसम विभाग ने 3घंटों में पंजाब व इसके साथ लगते राज्यों के कुछ हिस्सों में गरज व बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब के संगरूर में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके चलते लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। मानसून धीरे-धीरे उत्तर भारत की ओर दस्तक देने लग गया है और लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है।
