• Fri. Dec 5th, 2025

आशु के पोस्टर फाड़ने पर राणा गुरजीत का सरकारी अफसरों पर निशाना

लुधियाना  15 जून 2025कांग्रेस के विधायक और हल्का वेस्ट उपचुनाव के इलेक्शन इंचार्ज राणा गुरजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि अपनी हार सामने देख आम आदमी पार्टी धौंस और तानाशाही पर उतर आई है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सरकारी अधिकारी जबरन भारत भूषण आशु के पोस्टर, फ्लेक्स और बड़े होर्डिंग बोर्ड उतार रहे हैं। एक  वीडियो और फोटो जारी करते हुए राणा ने कहा यह जो वीडियो  आप देख रहे हैं, वे घुमार मंडी क्षेत्र के हैं, लेकिन पश्चिमी हलके के हर हिस्से में सरकारी अधिकारी जानबूझ कर कांग्रेस पार्टी के झंडे और पोस्टर उतार रहे हैं और फाड़ रहे हैं। पश्चिमी हलके के चुनाव प्रचार के प्रभारी विधायक राणा गुरजीत सिंह ने सरकारी अधिकारियों की इस तानाशाही की कड़ी निंदा की है और कहा है कि सरकारी अधिकारियों को आचार संहिता के दायरे में रहकर निष्पक्षता से अपना कर्तव्य निभाना चाहिए न कि किसी पार्टी का कार्यकर्ता बनकर।

राणा गुरजीत ने कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी डटे रहने की अपील की और कहा कि अगर किसी क्षेत्र में ऐसी घटना होती है या कोई व्यक्ति या अधिकारी व्यक्तिगत रूप से हमारे पोस्टर या फ्लेक्स फाड़ता है तो तुरंत पार्टी कार्यालय को सूचित किया जाए। राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत तुरंत मुख्य चुनाव अधिकारी से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *