• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में महिला से स्नैचिंग, पास मौजूद SHO के रवैये पर उठे सवाल

जालंधर  15 जून 2025: वैसे तो पुलिस अधिकारी दावे करते है कि स्नैचिंग व लूटपाट की घटनाएं को लेकर गंभीर है और थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों ने सख्त आदेश जारी कर रखे हैं कि ऐसी वारदातों को पहल के आधार पर ट्रेस किया जाए, लेकिन दूसरी तरफ बात करे तो थाना भार्गव कैम्प इलाके की जहां लुटेरे एक महिला के कान से सोने की बाली छीन कर ले गए।

लोगों का आरोप है कि पास से ही गुजर रहे गाड़ी में सवार थाना भार्गव कैम्प के एस.एच.ओ. हरदेव सिंह से पीड़ित पक्ष ने मदद मांगी तो वह गाड़ी से नहीं उतरे, बल्कि उल्टा कहने लगे कि सुबह थाना भार्गव कैम्प आकर शिकायत करें। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना था एस.एच.ओ. साहिब शराबी हालत में थे और उतर कर उनका हाल भी नहीं पूछा। वही एस.एच.ओ. ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत करार दिया है।

हरदेव सिंह ने कहा कि उसने शराब नहीं पी, जब उनसे कहा गया कि यदि आप ने शराब नहीं पी तो आप सिविल अस्पताल जाकर खुद का ड्यूटी पर तैनात डाक्टर से मैडीकल करवा ले, ताकि आपकी सच्चाई सामने आ सके। अब देखना होगा कि हरदेव सिंह खुद का मेडिकल स्वंय करवाकर लोगों द्वारा लगाए आरोपों को झूठ साबित करते है या नहीं?

जानकारी के मुताबिक एक महिला की अवतार नगर गली नंबर 13 के पास कुछ लोगों ने सोने की बाली स्नैचिंग की। लोगों ने इस बाबत रोष व्यक्त तक किया। इस बीच मौके पर से एस.एच.ओ. हरदेव सिंह गुजर रहे थे और उन्होंने गाड़ी से उतर कर जांच तक नही की और न ही कोई एफ.आई.आर. दर्ज की और उल्टा सुबह महिला को थाने आने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *