• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में जमीन रिकॉर्ड पर बड़ा फैसला, NRI पंजाबियों को मिलेगा फायदा

चंडीगढ़ 14 जून 2025 पंजाब में अगर किसी ज़मीन से छेड़छाड़ की जाती है, तो ज़मीन मालिक के मोबाइल पर तुरंत अलर्ट मिलेगा, जिससे किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सकेगा। दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ‘ईज़ी जमाबंदी’ पोर्टल की शुरुआत करके ज़मीन से जुड़े रिकॉर्ड्स को आसान और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

इस संबंध में वरिष्ठ IAS अधिकारी और अतिरिक्त मुख्य सचिव व वित्त आयुक्त (राजस्व विभाग) अनुराग वर्मा ने जानकारी दी कि इस नए पोर्टल में एक खास सुविधा जोड़ी गई है, जो विशेषकर NRI लोगों के लिए बेहद उपयोगी है। केवल 500 रुपS वार्षिक शुल्क देकर कोई भी व्यक्ति अपनी ज़मीन की जमाबंदी नंबर (खेवट) पंजीकृत करवा सकता है। इसके बाद जैसे ही उसमें कोई बदलाव होगा, व्हाट्सएप या ईमेल के ज़रिए तुरंत सूचना मिल जाएगी।

इसके साथ ही यदि ज़मीन के रिकॉर्ड में मालिक की जानकारी के बिना कोई बदलाव पाया जाता है, तो मालिक तुरंत ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेगा, जो सीधा राजस्व अधिकारी तक पहुंचेगी। वर्मा ने यह भी बताया कि अब ज़मीन की रजिस्ट्री के लिए सरकार की ओर से एक ड्राफ्ट पेपर दिया जाएगा, जिस पर खरीदार और विक्रेता अपनी रजिस्ट्री खुद लिख सकेंगे। यहां तक कि यह रजिस्ट्री किसी भी नजदीकी तहसील में जाकर करवाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जिस तहसीलदार के पास ज्यादा रजिस्ट्रियां होंगी, उसकी कार्यक्षमता को बेहतर माना जाएगा और जहां काम कम होगा, सरकार मानेगी कि वहां लोग जाना नहीं चाहते, जिससे वहां की कार्यशैली पर सवाल खड़े होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *