• Fri. Dec 5th, 2025

चंडीगढ़ में गर्मी से हाहाकार, शिमला जैसी रातें भी बनी तपिश भरी – जानें कब बरसेगी राहत

चंडीगढ़ 12 जून 2025 कुछ दिनों से सता रही गर्मी का आलम अब ये है कि चंडीगढ़ के लोगों को रातों में भी इतनी गर्मी सहनी पड़ रही है, जितनी शिमला के लोगों को दिन में भी नहीं झेलनी पड़ रही है। 

मंगलवार रात शहर का न्यूनतम तापमान 31.7 डिग्री से नीचे नहीं गया जबकि शिमला शहर का दिन का अधितम तापमान 28.5 डिग्री रहा। हालांकि दिन भर चली हवाओं ने 44 डिग्री तक पहुंचे तापमान को थामकर 41.7 से आगे नहीं बढ़ने दिया। फिर भी पूरा दिन शहर उसम भरी गर्मी से बेहाल रहा।

मौसम विभाग ने संकेत दिया है कि शनिवार के बाद तपिश भरी गर्मी से राहत मिल सकती है। हिमाचल के कुछ हिस्सों में 13 जून से बारिश हो सकती है। उसके बाद बनने वाली उसम यानी नमी हवाओं के साथ ऐसा सिस्टम तैयार करेगी, जो चंडीगढ़ और आसपास बारिश ला सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *