जीरा 11 जून 2025 : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) द्वारा जून 2025 सैशल की परीक्षाएं 12 जून से लिखित रूप में शुरू की जा रही हैं। यह परीक्षाएं युनिवर्सिटी द्वारा प्रमाणित सभी केंद्रों पर टाइम टेबल के अनुसार करवाए जाएंगी। इग्नू लर्निंग सपोर्ट सेंटर जीरा की कोऑर्डिनेटर डॉ. वीरपाल ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि हर विद्यार्थी को युनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड व हॉल टिक डाउनलोड कर लेना चाहिए।
परीक्षा केंद्र में दाखिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ फोटो आई.डी. लाजमी होगी। बिना एडमिट कार्ड या आई.डी. प्रूफ के किसी को भी दाखिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। डॉ. वीरपाल ने बताया कि इग्नू प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
परीक्षा के दौरान यदि नकल या अन्य कोई अनुचित कार्य करता पकड़ा गया तो युनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यह भी बताया गया कि यदि कोई विद्यार्थी किसी महत्वपूर्ण कारण से जून 2025 की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है तो वह दिसंबर 2025 की परीक्षा के लिए अपना परीक्षा फार्म दोबारा भर सकता है।
