• Fri. Dec 5th, 2025

भीषण गर्मी से राहत कब? जानें किस दिन टूटेगा गर्मी का कहर

चंडीगढ़ 11 जून 2025 करीब 3 दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी ने मंगलवार को तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा दिया। इस तरह मंगलवार का दिन अभी तक सीजन के सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज हो गया। मंगलवार दोपहर भी गर्म हवाओं के साथ लू भी चलती रही। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तापमान 44 डिग्री सैल्सियस तक पहुंच गया, जबकि सैक्टर-39 मौसम विज्ञान केंद्र में पारा 44 डिग्री से मात्र 1 डिग्री सेल्सियस कम 43.9 डिग्री दर्ज किया गया। अब रातों में भी गर्मी से राहत नहीं है और तापमान लगभग 30 डिग्री सैल्सियस के आसपास 29.7. डिग्री से कम नहीं गया। लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच शहर में बिजली की खपत भी इस साल अभी तक के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई। 

गर्मी के मौजूदा तेवरों को अभी शनिवार तक झेलना पड़ेगा। शनिवार दोपहर के बाद मौसम में बदलाव के आसार बताए गए हैं। 14 जून के बाद तेज हवाओं के साथ बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ अंधड़ आने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी। शुक्रवार तक तापमान 44 डिग्री के आसपास ही रहेगा। 14 जून के बाद मानसून के भी सक्रिय होने के आसार है जिससे गर्मी का मौजूदा दौर भी कुछ हलका पड़ेगा। 

दोपहर में चली लू 

मंगलवार को लगातार बढ़ते तापमान के साथ गर्म हवाएं चलती रहीं। दोपहर डेढ़ से तीन बजे के बीच कुछ हिस्सों में लू भी चली। दोपहर में हालत ये थी कि शहर के बाजारों में लोग बिलकुल कम थे। सड़कों पर भी जरूरी काम से निकले लोग ही नजर आ रहे थे। सुबह 11 बजे शाम साढ़े 5 बजे तक पारा 40 डिग्री के पार ही रहा। दोपहर डेढ़ बजे पारा 43 डिग्री को पार कर गया और अढ़ाईबजे के आसपास एयरपोर्ट पर पारा 44 डिग्री और सैक्टर 39 में 43.9 डिग्री दर्ज हुआ

मंगलवार को बिजली की खपत 427 मैगावाट

कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ौतरी के बाद दफ्तरों और घरों में ए.सी. से लेकर चल रहे कूलर, पंखों की वजह से बिजली की खपत भी मंगलवार को इस साल के रिकार्ड स्तर तक पहुंच गई। मंगलवार को बिजली की खपत 427 मैगावाट रही जो इस साल में सबसे ज्यादा है। हालांकि इस साल गर्मियों के मौसम में ज्यादातर दिनों में बारिश की वजह सेबिजली की खपत 400 मैगावाट से नीचे ही रही है। इस साल गर्मियों में सिर्फ 6 दिन ही बिजली की खपत 400 मेगावाट से ऊपर रही। 5 जून को तो शहर में सिर्फ 283 मेगावाट बिजली की खपत हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *