• Fri. Dec 5th, 2025

फिर चर्चा में नवजोत सिद्धू, Big Boss और कपिल शर्मा शो पर किया बड़ा दावा

अमृतसर 11 जून 2025 पूर्व क्रिकेटर, टी.वी. पर्सनालिटी और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार उन्होंने टी.वी. इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभवों और कुछ विवादों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सिद्धू ने दावा किया है कि उन्होंने ‘बिग बॉस’ जैसे शो को नई पहचान दिलाई और कपिल शर्मा को उनके इंडिपेंडेंट शो की राह भी उन्हीं की बदौलत मिली। एक इंटरव्यू में बात करते हुए सिद्धू ने कहा कि ‘जब मैं ‘बिग बॉस’ में गया था, तब शो की टी.आर.पी. काफी कम थी। मेरे जाने के बाद शो को नई ऊर्जा मिली और लोगों का ध्यान खिंचा। मैं वहां तीन महीने रहा और उसी दौरान शो का ग्राफ ऊपर चढ़ा।

कपिल शर्मा को मिला फायदा
उन्होंने कहा कपिल शर्मा का, जो शो आज घर-घर में जाना जाता है, उसका फॉर्मेट पहले मेरे नाम से शुरू हुआ था। मैं ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गैस्ट नहीं, बल्कि स्थायी चेहरा था। लोगों को मेरी हंसी, मेरी शायरी और मेरी बातों से मजा आता था, पर एक समय ऐसा आया, जब सियासत और साजिशों के चलते मुझे शो से हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा को आज जो मुकाम मिला है, उसमें उनका अहम योगदान रहा है। अगर मैंने उस समय शो को सपोर्ट न किया होता तो यह फॉर्मेट इतना हिट न होता। कपिल को उनके टैलेंट के लिए मैं बधाई देता हूं, लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि शुरुआत में उसे मेरी मौजूदगी से ताकत मिली।

राजनीति में भी साजिशों का शिकार
सिद्धू ने अपने राजनीतिक सफर को लेकर भी कई बातें सांझा कीं। उन्होंने कहा कि जब वह राजनीति में आए, तब उन्हें बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें साजिशों का अहसास हुआ। राजनीति में साफ बोलने वालों को पसंद नहीं किया जाता। मैंने हमेशा सच बोला, इसलिए मुझे किनारे किया गया।

टी.वी. और राजनीति में फर्क
सिद्धू ने टी.वी. और राजनीति के फर्क पर बात करते हुए कहा कि टी.वी. की दुनिया में मेहनत और टैलेंट का सीधा असर दिखता है, जबकि राजनीति में चालाकी, ग्रुपबाजी और साजिशों का बोलबाला होता है। टी.वी. पर अगर आप लोगों को पसंद आते हैं तो आपको सम्मान मिलता है। लेकिन राजनीति में सच्चाई बोलने वाला हमेशा सवालों के घेरे में रहता है।

बिग बॉस’ से ‘कॉमेडी नाइट्स’ तक का सफर
उन्होंने बताया कि जब वह ‘बिग बॉस’ में थे, तब लोग उन्हें एक अलग नजरिए से देखने लगे। उन्होंने अपनी अलग शख्सियत बनाई और वहां रहकर यह साबित किया कि एक नेता भी लोगों का दिल जीत सकता है। उन्होंने कहा कि मैंने ‘बिग बॉस’ में रहकर जो पॉपुलैरिटी हासिल की, वो किसी भी नेता के लिए सपना हो सकती है।

शायरी व अंदाज अभी भी लोगों को याद
उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि आज भी लोग उनकी शायरी, ठहाके और अंदाज को मिस करते हैं। मैंने जो कुछ भी कहा, किया, वो दिल से किया। आज भी सोशल मीडिया पर मेरी पुरानी क्लिप्स वायरल होती हैं, जो दिखाता है कि लोग मुझसे कितना जुड़ाव महसूस करते हैं। जब सिद्धू से पूछा गया कि क्या वह दोबारा टी.वी. पर लौटना चाहेंगे, तो उन्होंने कहा कि अगर सही समय और मंच मिला तो जरूर वापस आऊंगा। मैं किसी भी माध्यम से जनता से जुड़ना चाहता हूं, चाहे वो टी.वी. हो, सोशल मीडिया या मंच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *