• Fri. Dec 5th, 2025

1 जुलाई से टिकट खरीदने का नया नियम, यात्रियों को करना होगा ये जरूरी काम

लुधियाना 11 जून 2025 : रेलवे विभाग की तरफ से तत्काल टिकट बुकिंग की काला बाजारी पर अकुंश लगाने के लिए अहम कदम उठाते हुए नई नीति बनाई गई है,  जिसके चलते 1 जुलाई से रेलवे काऊंटर या आन लाइन तत्काल टिकट लेने वालों को अपना आधार कार्ड नंबर देना होगा। उसके बाद ही उनकी टिकट बुक होगी । इतना नहीं रेलवे विभाग तरफ से इस में एक कदम और आगे जाते है 15 जुलाई से ओटीपी मिलने के बाद ही बुकिंग की जाएगी । इस नीति के अनुसार जब कोई भी यात्री टिकट बुक करवाते हुए अपना आधार कार्ड नंबर फार्म पर लिख कर देगा तो उसे एक ओटीपी विभाग की तरफ से जारी होगा। वह ओटीपी दिखाने के बाद ही तत्काल टिकट बन पाएगी । रेलवे विभाग की तरफ से सभी मंडल के अधिकारियों को इस संबंध में पीआरएस काऊंटरों पर नोटिस लगाने के निर्देश दिए गए है ताकि यात्रियों को जानकारी मिल सके। इसके अलावा सीआरआई एस व आईआरसीटीसी को भी इस संबंध में निर्देश जारी कर आदेश दिए गए है । 

क्या होगा फायदा 
अधिकारियों का मानना है कि इस नीति से तत्काल बुकिंग टिकट का प्रोसैस लंबा होगा । पहले कोई भी व्यक्ति तत्काल टिकट बुक करवा सकता था, लेकिन अब यात्री को खुद लाइन में खड़ा होगा आधार लिंक वाला फोन नंबर भरना होगा । इस प्रोसेस से एजेंट की काला बाजारी बंद होगी और अलग अलग काऊंटरों पर अधिक यात्री टिकट ले सकेगें । पहले अधिकतर काऊटरों पर टिकट बुक करने वाला क्लर्क तत्काल बुकिंग की समय अवधि में तीन से चार फार्म निकाल लेता था । लेकिन अब ओटीपी जारी होने के बाद अगला फार्म र्क्लक भर सकेगा, जिसमें अधिक समय लगेगा। अधिकारियों के अनुसार विभाग की तरफ से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर अवैध एजेंटों की तरफ से यात्रियों से अधिक वसूली कर उन्हें टिकट उपलब्ध करवा दी जाती थी, लेकिन नए सिस्टम से वह ऐसा नहीं कर सकेंगे।

आधा घंटे के बाद एजेंट करवा सकेंगे बुकिंग 
अधिकारियों के अनुसार मंजूरशुदा एजेंसियों  भी अब तत्काल बुकिंग का समय शुरू होने के आधा घंटे के बाद ही बुकिंग कर सकेंगे । रेलवे काऊटरों पर एसी टिकटों की तत्काल बुकिंग 10 बजे शुरू होती है, लेकिन मंजूरशुदा एजेंसियों के लिए यह समय 10.30 का है । इसी तरह स्लीपर क्लास की तत्काल बुकिंग 11 बजे रेलवे काऊंटरों पर शुरू हो जाती है , लेकिन एजेंट के लिए यह 11.30 बजे शुरू होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *