• Fri. Dec 5th, 2025

रक्षाबंधन कब है? साढ़े 7 घंटे राखी बांधने का शुभ समय, जानें तारीख, समय, भद्रा लगेगी या नहीं?

10 जून 2025 : रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण पूर्णिमा या सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनके सुखी जीवन में कामना करती हैं. वहीं भाई भी बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं. कई बार रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया होता है, जिसकी वजह से राखी का उत्सव किरकिरा हो जाता है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि इस साल रक्षाबंधन कब है? राखी का शुभ मुहूर्त क्या है? इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है या नहीं?

रक्षाबंधन 2025 तारीख

दृक पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन के लिए जरूरी श्रावण पूर्णिमा तिथि इस साल 8 अगस्त दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से प्रारंभ होगी. श्रावण पूर्णिमा​ तिथि 9 अगस्त रविवार को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक मान्य रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त शनिवार को है.

सर्वार्थ सिद्धि योग में रक्षाबंधन 2025
इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बनेंगे. राखी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह में 05 बजकर 47 मिनट से दोपहर 02 बजकर 23 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. जिस मनोकामना से आप काम करेंगे, वह पूर्ण होती है.

रक्षाबंधन के दिन सौभाग्य योग प्रात:काल से लेकर 10 अगस्त को तड़के 02 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. उसके बाद से शोभन योग बनेगा. राखी के दिन श्रवण नक्षत्र प्रात:काल से लेकर दोपहर 2 बजकर 23 मिनट तक है, उसके बाद से धनिष्ठा नक्षत्र है.

रक्षाबंधन 2025 शुभ मुहूर्त

इस साल 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 7 घंटे 37 मिनट तक है. राखी बांधन का शुभ समय सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक है. रक्षाबंधन के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:22 ए एम से 05:04 ए एम तक है, वहीं अभिजीत मुहूर्त यानि शुभ समय दोपहर 12:00 पी एम से 12:53 पी एम तक है.रक्षाबंधन पर भद्रा है या नहीं 2025
सबके मन में यह सवाल होगा कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है या नहीं क्योंकि पिछले 2 बार से भद्रा की वजह से रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन का हो जा रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. तिवारी का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं है. इस बात से लोगों को खुश होना चाहिए. भद्रा श्रावण पूर्णिमा तिथि में लग रही है, लेकिन उसका समापन 9 अगस्त को सूर्योदय से पहले ही हो जा रही है. ऐसे में आप 9 अगस्त को दोपहर तक खुशीपूर्वक रक्षाबंधन का त्योहार मनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *