• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में पूर्व विधायक के बेटे पर 61.75 लाख की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर भी आरोपी

09 जून 2025 : सफीदों विधानसभा क्षेत्र से पूर्व इनेलो विधायक रामफल कुंडू के पुत्र गगन कुंडू के साथ जमीन नीलामी के नाम पर 61 लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि संदीप राठी ने तथ्य छिपाकर 70 कनाल 19 मरले जमीन की नीलामी करवाई। बाद में पता चला कि जमीन पर कोर्ट केस चल रहा है और बैंक का उस पर कभी कब्जा ही नहीं था।

गगन कुंडू ने अलेवा थाने में शिकायत देकर बताया कि वह जींद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं और किसान हैं। बताया कि 6 नवंबर 2024 को इंडियन बैंक के चीफ मैनेजर संदीप राठी ने बधाना गांव की जमीन और लेयर फॉर्म की बिक्री के लिए अखबार में पब्लिक नोटिस जारी किया। नोटिस में लिखा था कि बैंक के पास जमीन का फिजिकल कब्जा है और उस पर कोई कानूनी विवाद नहीं है। इसके बाद 27 नवंबर 2024 को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक नीलामी रखी गई। 

गगन ने बताया कि नीलामी से पहले उनसे 24 लाख 70 हजार रुपए जमा करवाए गए। उन्होंने संदीप राठी के आश्वासन पर यह रकम जमा कर दी। नीलामी में उन्होंने 2 करोड़ 47 लाख रुपए की बोली लगाई, जो सबसे ज्यादा रही। बोली के 25 प्रतिशत यानी 37 लाख 5 हजार रुपए उसी दिन जमा करवाए गए। इस तरह गगन ने कुल 61 लाख 75 हजार रुपए बैंक में जमा करवा दिए। बाद में उन्हें पता चला कि जमीन पर बैंक का कब्जा कभी रहा ही नहीं। जमीन पर अतिक्रमण का केस चल रहा है और मालिक भी कोई और है। गगन का आरोप है कि संदीप राठी ने ब्रांच मैनेजर, एजीएम और डीजीएम के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की। 

इंडियन बैंक चंडीगढ़ के चीफ मैनेजर पर केस दर्जः सब इंस्पेक्टर

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस ने गगन की शिकायत पर एसएएम शाखा इंडियन बैंक चंडीगढ़ के चीफ मैनेजर संदीप राठी और इंडियन बैंक के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *