• Fri. Dec 5th, 2025

घुमार मंडी में आशु के लिए वोट मांगने पहुंचे पूर्व CM चन्नी, घर-घर हुआ स्वागत

लुधियाना 09 जून 2025 : वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का घुमार मंडी की तंग गलियों में स्थानीय निवासियों द्वारा गुलाब के फूलों की बारिश से अभिनंदन किया गया।

पार्षद  इंद्रजीत इंदी के इस वार्ड में ‘आशु जिंदाबाद’ के नारों से माहौल को कांग्रेसमय बना दिया। लोगों में चन्नी को देखकर ऐसा उत्साह था कि हर कोई उन्हें अपने घर के भीतर ले गया और चन्नी ने भी सबका सम्मान करते हुए घरों में जाकर पारिवारिक सदस्यों के साथ फोटो खिंचवाई और आशु के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

पूर्व मुख्यमंत्री की शालीनता उस समय देखी गई जब चन्नी ने इलाके की छोटी छोटी दुकानों पर पहुंच कर उनसे हाथ मिलाकर इस चुनाव में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का आग्रह किया। 

इस दौरान चन्नी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आशु ने लुधियाना वेस्ट के लिए जो काम किए हैं, वे किसी से छुपे नहीं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता अगर दोबारा आशु को मौका देती है तो क्षेत्र का और तेज़ विकास होगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने चन्नी के साथ मंच साझा किया और एक सुर में कहा  “हमारा वोट सिर्फ कांग्रेस को।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *