• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने मांग की पूरी

श्री आनंदपुर साहिब 09 जून 2025 : पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार, जिसके मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान हैं, जिनके निर्देश पर पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.डी.ओ. ने पंजाब में बिजली की कमी को लेकर केंद्र को ज्ञापन सौंपा था। केंद्र सरकार ने पंजाब पर मेहरबान होते हुए इसे तुरंत स्वीकार कर लिया है।

केंद्र सरकार पंजाब के लिए 800 मैगावाट की तीन नई इकाइयों को मंजूरी दे दी है। इस हरी झंडी के पीछे भाजपा के पंजाब चेहरे और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का हाथ बताया जा रहा है। इस संबंध में रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करके भी जानकारी दी थी कि केंद्र पंजाब को तीन नई उत्पादन इकाइयां देने जा रहा है। केंद्र ने पंजाब की इस मांग को स्वीकार कर लिया है। अगर ये 800 मैगावाट बिजली उत्पादन इकाइयां पंजाब को दे दी जाती हैं तो पंजाब में बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी और पंजाब बिजली के मामले में सरप्लस राज्य बन जाएगा।

इस बिजली उत्पादन परियोजना में गुरु गोबिंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट घनौली भी शामिल है। केंद्र सरकार द्वारा की जा रही इस मेहरबानी को लेकर गुप्त हलकों में नई चर्चा शुरू हो गई है कि क्या केंद्र सरकार पंजाब में विधानसभा चुनाव में रवनीत सिंह बिट्टू को मुख्य चेहरा बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *