जालंधर 09 जून 2025 : जालंधर-अमृतसर मार्ग पर आते इंडियन ऑयल के डिपो के नजदीक सर्विस लाइन पर खड़ा एक तेल वाला टैंकर बिना ड्राइवर के अचानक अपने आप ही चल पड़ा और करीब 150 मीटर तक चलता रहा। इस दौरान घबराए हुए लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई लेकिन फिर भी टैंकर की चपेट में आने से 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
इसी दौरान सर्विस लाइन पर खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए और एक ढाबे वाले का भी काफी नुक्सान हो गया। टैंकर चालक ने जब अपना टैंकर चलता हुआ देखा तो वह उसके पीछे भागा। हालांकि टैंकर एक्टिवा और एक स्कूटर के अलावा बिजली के खंभे से टकराने के बाद रूक गया था। इस सबंधी सूचना मिलते ही सडक़ सुरक्षा फोर्स की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई थी।
