• Wed. Jan 28th, 2026

The Burning Car: सड़क पर चलती गाड़ी में लगी आग, मची भगदड़

बठिंडा 09 जून 2025 अमरीक सिंह रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे चालक पवन कुमार झुलस गए, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सुझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े 9 बजे, कार के इंजन से पहले धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग भड़क गई। कार में बैठे 55 वर्षीय प्रताप नगर निवासी पवन कुमार जब बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तब आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें कार से बाहर निकाला और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घायल चालक को सहारा जनसेवा की एंबुलेंस सेवा द्वारा सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। प्राथमिक जांच में गर्मी और शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, हालांकि फायर ब्रिगेड ने जांच शुरू कर दी है। अगर लोगों ने समय रहते साहस और सूझबूझ न दिखाई होती, तो यह हादसा और भी भयानक हो सकता था। पवन कुमार का इलाज जारी है, और परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *