• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में 3 दिन भारी हालात, इन जिलों में अलर्ट जारी

पंजाब 08 जून 2025 पंजाब में आने वाले दिनों में गर्मी रिकार्ड तोड़ देगी। अब लगातार आसमान से आग बरस रही है और सूरज की तपिश लोगों को इतना बेहाल कर रही है कि घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए लू की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा 9, 10 और 11 जून के लिए ‘लू’ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन तीन दिनों में संगरूर, बरनाला, बठिंडा, मानसा, फरीदकोट, मुक्तसर, पटियाला और मोगा में लू की संभावना जताई गई है। इस दिनों के दौरान इन जिलों के लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। लोगों को कहा गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें और बाहर का काम केवल सुबह और शाम को ही करें।  

इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को सलाह ध्यान रखने की सलाह दी गई है। वहीं बता दें कि आमतौर पर  30 जून से पांच जुलाई के बीच  पंजाब में मॉनसून पहुंचता है पर इस बार मौसम विभाग का मानना ​​है कि नसून जल्दी पहुंचेगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *