• Fri. Dec 5th, 2025

माता-पिता के जवान बेटे के साथ हुआ भयंकर हादसा, खुशियों का सफर अचानक थमा

श्री कीरतपुर साहिब 07 जून 2025 :  श्री कीरतपुर साहिब- मनाली मुख्य मार्ग पर गांव मस्सेवाल में गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल चालक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया।  इस संबंध में थाना प्रभारी कीरतपुर साहिब इंस्पैक्टर जतिन कपूर ने बताया कि भीम चंद पुत्र अमरचंद निवासी गांव झिंजडी थाना आनंदपुर साहिब ने पुलिस को बयान देते हुए बताया कि सुबह वह प्रदीप कुमार पुत्र भजन लाल निवासी गांव पहाड़पुर थाना आनंदपुर साहिब के साथ उसके स्प्लैंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था।

इसी दौरान सुबह वह मस्सेवाल स्कूल से थोड़ा आगे कट के करीब पहुंचे तो गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक नंबर पी.बी. 12 क्यू 9515 ने बड़ी तेज रफ्तार एवं लापरवाही के साथ बिना कोई हॉर्न बजाए उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसके चलते प्रदीप कुमार ट्रक के आगे गिर गया जिसे गंभीर चोट लगी। जबकि वह दूसरी साइड गिर गया और उसे मामूली चोट ही लगी।

हादसे के बाद ट्रक चालक ने थोड़ी दूर जाकर अपना ट्रक रोका और पूछने पर अपना नाम फुम्मन सिंह पुत्र हुकुम चंद निवासी गांव मझेड बताया। इसके बाद आसपास के दुकानदारों ने प्राइवेट वाहन का इंतजाम करके उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप कुमार को मृत घोषित कर दिया। बताया कि उक्त हादसा तेज रफ्तार ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है इसलिए उसके खिलाफ योग्य कानूनी कार्यवाही की जाए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा भीमचंद के बयानों के आधार पर कार्यवाही करते हुए ट्रक चालक फुम्मन सिंह के खिलाफ थाना कीरतपुर साहिब में बी.एन.एस. की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जबकि मृतक युवक प्रदीप कुमार का सिविल हॉस्पिटल आनंदपुर साहिब में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *