• Fri. Dec 5th, 2025

Punjab: किराना व्यापारी पर सरेआम हमला, लोग दहशत में

फाजिल्का 07 जून 2025फाजिल्का जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, लेकिन खराब हालात को देखते हुए लोगों का पंजाब पुलिस से भरोसा उठ गया है और जिले में आए दिन वारदातें हो रही हैं। फाजिल्का के अबोहर में शुक्रवार देर रात किराना व्यापारी के साथ लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार दो युवकों ने व्यापारी को रोक लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इस वारदात को देखकर जब लोग इकट्ठा हुए तो लुटेरे बाइक छोड़कर फरार हो गए। इस वारदात के बाद लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है। 

जानकारी के अनुसार दशमेश नगर निवासी नरिंदर कुमार ढाणी विशेषनाथ स्थित अपनी किराना दुकान से घर लौट रहा था। मिड्डा पेट्रोल पंप के पास बाईपास की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। लुटेरों ने नरिंदर कुमार पर चाकू से हमला कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया, तब पास खड़े लोगों ने उसकी मदद की और पुलिस को सूचना दी। कार चालक व्यापारी को अस्पताल ले गया।

पीड़ित की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे कार चालक कमल कुमार ने घायल नरिंदर को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *