• Fri. Dec 5th, 2025

अस्पताल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत, मामला चौंकाने वाला

अमृतसर 07 जून 2025जिले में एक हैरानीजनक मामला सामने आया, जहां अस्पताल में इलाज करवाने गए व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। अमृतसर के मकबूलपुरा से मामला सामने आया है जहां एक निजी अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है। परिवार वालों का कहना है कि, उनका पारिवारिक सदस्य ( उम्र 30) हर्निया का ऑपरेशन करवाने अस्पताल आया था लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑपरेशन के बाद हमारे सर्जन और डॉक्टर ने मरीज से बात की थी, वह ठीक था लेकिन बाद में उसे घबराहट होने लगी और उसकी मौत हो गई।

इस पूरे मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके 30 वर्षीय पारिवारिक सदस्य को हर्निया का ऑपरेशन करवाने के लिए इस निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और ऑपरेशन के कुछ समय बाद उसकी मौत की खबर सामने आई है, जिसके चलते परिजन अस्पताल के बाहर धरना दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हमने सर्जन और डॉक्टर की निगरानी में ऑपरेशन किया और ऑपरेशन के बाद मरीज से बात की तो वह पूरी तरह से ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद मरीज की मौत हो गई, जिसमें अस्पताल प्रशासन की कोई गलती नहीं है। हम मृतक के परिजनों का पूरा सहयोग कर रहे हैं और उसकी फाइल और रिपोर्ट भी परिजनों को मुहैया करा दी है। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि हमने मृतक के परिजनों से बात की है और अगर वह कार्रवाई की मांग करेंगे तो हम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे और रिपोर्ट के अनुसार उचित कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *