• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाबियों के लिए बड़ी खबर, हवाई यात्रा पर 3 महीने तक नया नियम

पंजाब 07 जून 2025हवाई यात्रा करने वाले पंजाबियों के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार 114 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी। दरअसल, दिल्ली के इंदिरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGIA) के रनवे 10/28 को अपग्रेडेशन कार्य के लिए 15 जून से 15 सितंबर तक 3 महीने के लिए बंद किया जा रहा। इस दौरान रोजाना लगभग 114 फ्लाइट्स रद्द की जाएंगी। रनवे बंद होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिदिन लगभग 200 फ्लाइट्स पर असर पड़ेगा। इनमें से 114 फ्लाइट्स रद्द की जाएंगी और 86 उड़ानों को ऐसे समय में शिफ्ट किया जाएगा। 

गौरतलब है कि, एयरपोर्ट से रोजाना लगभग 1450 फ्लाइट्स की आवाजाही होती है,क जिनमें 114 फ्लाइट्स रोजाना रद्द रहेंगी। जानकारी के मुताबिक, रनवे पर कैट III इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि घने कोहरे के दौरान भी फ्लाइट्स की सुरक्षित लैंडिंग हो सके। बता दें कि, भीड़भाड़ के कारण मई में यह काम टला था अब मॉनसून से पहले इसे पूरा करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए टी1 और टी3 टर्मिनल चालू रहेंगे जबकि टी2 में मुरम्मत चल रही है।  

इसी बीच एयरपोर्ट प्रशासन दिल्ली एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों को यात्रा से पहले जांच करने कहा कहा। टिकट बुक होने के बाद एयरलाइन की SMS और ई-मेल अलर्ट सेवा सक्रिय रखें। अगर फ्लाइट्स रद्द हो तो रीबुकिंग या रिफंड के लिए एयरलाइन के कस्टमर केयर से तुरंत संपर्क करें। यात्रा की तारीख के नजदीक फ्लाइट्स स्टेट्स जरूर जांच लें ताकि आपको किसी प्रकार की कोई  समस्या का सामना न करना पड़ सकते। आपको बता दें कि, दिल्ली एयरपोर्ट के पास कुल 4 रनवे  09/27, 11R/29L, 11L/29R और 10/28 हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *