• Wed. Jan 28th, 2026

14 साल के तीन बच्चों का ATM डकैती का प्रयास, पेचकस से तोड़फोड़ की कोशिश

फतेहाबाद 07 जून 2025: हरियाणा के फतेहाबाद में 13 से 14 साल के बच्चों द्वारा एटीएम तोड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। बच्चों से जब एटीएम से पैसे नहीं निकले तो वह वहां से चले गए। इस दौरान मुुंबई हेड क्वार्टर में अलार्म बजा। अलार्म बजने की सूचना पर स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई लेकिन जब तक पुलिस एटीएम पर पहुंची तो बच्चे वहां से जा चुके थे। वारदात में तीन बच्चे शामिल हैं और इन तीनों की उम्र 13-14 साल है। पुलिस को शक है कि यह तीनों बच्चे कूड़ा बीनने वाले हैं।


घटना आज सुबह करीब 2 बजे की है। इसके बाद पुलिस की डायल 112 टीम मौके पर पहुंची। बाद में फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम बुलाई गई। टीम ने फिंगर प्रिंट लिए हैं। इसके बाद एटीएम रूम पुलिस ने लॉक कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बैंक अधिकारियों के पास रात में ही कॉल की। मगर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। अब बैंक खुलने के बाद ही अधिकारियों से पुलिस चर्चा कर पाएगी।
 
प्राप्त जानकारी अनुसार जीटी रोड बैंक ऑफ बड़ोदा के एटीएम लगा है। अलसुबह करीब 2 बजे तीन बच्चे एटीएम रूम में घुसे। इन युवकों ने पेचकस आदि से एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया। जिस समय यह घटना हुई, उस समय एटीएम पर कोई गार्ड तैनात नहीं था। सायरन का शोर भी नहीं हुआ, इस कारण आसपास के अन्य एटीएम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स को भी पता नहीं चला।

 
हालांकि, मुबंई हेड क्वार्टर का अलार्म जरूर बजा, जिसके बाद पुलिस आई। तीनों बच्चों से जब रुपए नहीं निकले तो वे वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद ही पुलिस मौके पर आई और मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस तीनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *