चंडीगढ़ 07 जून 2025: पंजाब के विभिन्न जिलों में हाल ही में हुई बारिश के कारण कुछ हद तक गर्मी से राहत ज़रूर मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर प्रदेश में आसमान से आग बरसेगी। इस वजह से आने वाले दो दिन बेहद कठिन साबित हो सकते हैं।
दरअसल, गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से एक बड़ी चेतावनी जारी की गई है। विभाग ने 9 और 10 जून को पंजाब के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना जताई है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे इन तारीखों में सोच-समझकर ही घर से बाहर निकलें। मौसम विभाग ने श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, मानसा, फाजिल्का, फरीदकोट, बरनाला और संगरूर जिलों के लिए लू चलने की गंभीर चेतावनी दी है। इन तारीखों के लिए पूरे राज्य में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
बठिंडा सबसे गर्म
इस समय प्रदेश का औसत तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत अस्थायी है और जल्दी ही तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है। फिलहाल राज्य में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि इस सीजऩ का सबसे ज्यादा तापमान है।
