• Fri. Dec 5th, 2025

पैसे की कमी? घर में ये 7 गलतियां मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं

06 जून 2025 : हर इंसान चाहता है कि उसके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहे, पैसा आए और कभी कोई कमी न हो. लोग दिन-रात मेहनत करते हैं ताकि परिवार को अच्छा जीवन दे सकें, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी घर में धन नहीं टिकता. रोजमर्रा की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो हम जाने-अनजाने में करते हैं, लेकिन यही आदतें घर की तरक्की रोक सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कुछ बातें बार-बार होती रहें तो मां लक्ष्मी घर छोड़ देती हैं. आइए जानते हैं ऐसी 7 आदतें जो घर में दरिद्रता ला सकती हैं. इस बारे में विस्तार से बता रहे हैं भोपाल स्थित ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री रवि पाराशर.

1. गंदगी का माहौल
मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद होती है. अगर घर में रोज सफाई नहीं होती, फर्श पर धूल जमी हो, बाथरूम और किचन गंदे पड़े हों, तो वहां मां लक्ष्मी नहीं रुकतीं. ऐसा घर नकारात्मकता से भर जाता है और धन आने के बाद भी टिकता नहीं. सुबह-शाम झाड़ू-पोछा करना और घर को साफ रखना बहुत जरूरी है.

2. झाड़ू का अपमान
वास्तु में झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर झाड़ू को दरवाजे पर रखा जाए, उस पर पैर लग जाए या रात को झाड़ू लगाई जाए तो यह अपशकुन माना जाता है. यह आदत धीरे-धीरे घर से धन को बाहर कर देती है. झाड़ू को हमेशा छिपाकर, सही जगह और सम्मान के साथ रखना चाहिए.

3. जूठे बर्तन रातभर छोड़ना
रात को खाना खाने के बाद बर्तन तुरंत धो देने चाहिए. अगर जूठे बर्तन रातभर सिंक में पड़े रहें, तो इससे घर में नेगेटिव एनर्जी आती है और बरकत रुक जाती है. मां लक्ष्मी को गंदगी और आलस्य पसंद नहीं है. सुबह जब कोई उठता है और पहला दृश्य गंदगी का हो, तो दिन भी उल्टा ही जाता है.

4. देर तक सोना
सुबह सूरज निकलने के बाद तक सोते रहना आलस्य की निशानी है. ऐसी आदतों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. जल्दी उठकर स्नान करना और घर में सकारात्मक माहौल बनाना जरूरी है. इसके साथ ही, शाम के समय भी सोना घर की ऊर्जा को कम करता है.

5. घर में लड़ाई-झगड़ा होना
अगर घर में हमेशा कलह, बहस और गुस्से का माहौल बना रहता है, तो वहां मां लक्ष्मी नहीं रुकतीं. खासकर अगर महिलाएं अपमानित होती हैं या बुजुर्गों का आदर नहीं होता, तो घर की शांति और तरक्की दोनों चली जाती है.

6. टूटी-फूटी चीजें घर में रखना
घर में अगर टूटे हुए बर्तन, घड़ी, शीशा या फर्नीचर रखा हुआ है, तो यह भी दरिद्रता का कारण बनता है. वास्तु के अनुसार, ऐसी चीजें नकारात्मकता को बढ़ाती हैं और घर में धन नहीं टिकता. इसलिए ऐसी चीजों को तुरंत हटाना या ठीक कराना चाहिए.

7. पूजा स्थान की गंदगी
मां लक्ष्मी पूजा-पाठ की बहुत प्रिय हैं. अगर घर में मंदिर या पूजा की जगह गंदी हो, धूल जमी हो या दीपक-बाती न जले तो यह अपवित्र माना जाता है. पूजा घर में रोज दीपक जलाना और साफ-सफाई करना जरूरी है, वरना देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *