लुधियाना 06 जून 2025 : लुधियाना पश्चिमी हलके में होने जा रहे उपचुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु की मुश्किलें बढ़ गई हैं। विजिलेंस विभाग द्वारा आज ही पेश होने के समन भेजे गए है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आशु को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वह जेल भी गए थे। अब एक नए मामले में उन्हें फिर से समन जारी किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक यह मामला लुधियाना के एक स्कूल की जमीन से जुड़े विवाद से संबंधित है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक भारत भूषण आशु का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस समन ने उपचुनाव से ठीक पहले राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।
