• Wed. Jan 28th, 2026

ऑपरेशन ब्लू स्टार: श्री अकाल तख्त साहिब में संगत जुटी, जत्थेदार ने की अरदास

अमृतसर 06 जून 2025 जून 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार की की बरसी पर  श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन और अरदास हुई। इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने अरदास की। कार्यक्रम में दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही।

इस दौरान जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने बंदी सिंहों की रिहाई के लिए भी अरदास की। इसके साथ ही उन्होंने गुरु साहिब के समक्ष यह अरदास की कि पंजाब युद्ध का अखाड़ा न बने। उन्होंने अरदास की कि दल पंथ, टकसालें, धार्मिक जत्थेबंदियां और सम्पूर्ण खालसा पंथ एकजुट रहें और खालसाई झंडे के अधीन गुरु साहिब के सिद्धांतों पर चलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *