• Fri. Dec 5th, 2025

8 महीने बाद मिली नाबालिग की लाश, गांव में छाया मातम

तलवंडी साबो 06 जून 2025 : गांव सीगो में करीब 8 महीने से घर से अगवा 15 साल की नाबालिग लड़की का शव गत दिवस नहर के पास मिला। परिजनों ने युवक पर अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पहले दर्ज मामले को बढ़ाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन परिजनों ने ऐलान किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का न तो पोस्टमार्टम कराएंगे और न ही अंतिम संस्कार करेंगे।

जानकारी के अनुसार मां की मौत होने के बाद सिमरजीत कौर को उसकी दादी भजनो अपने साथ करीब 15 वर्ष पहले गांव सीगो लेकर आई थी और वह दादी के साथ ही रहती थी। करीब 8 महीने गांव का लड़का सिमरजीत कौर को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था, जो अपने रिश्तेदारों के पास रह रहा था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। पुलिस ने लड़की के दादा मिट्ठू सिंह निवासी सीगो के बयान पर 2 नवम्बर 2024 को लवप्रीत सिंह लब्बी पर केस दर्ज किया था। लड़की का शव सरदूलगढ़ क्षेत्र में नहर के किनारे मिला तो तलवंडी साबो पुलिस ने शव सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दादा मिट्ठू और दादी भजनो का कहना है कि पुलिस ने समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी बेटी को आरोपियों ने मार डाला, जिसमें लड़के के साथ उसके कुछ रिश्तेदार भी शामिल हैं। परिजनों ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने तक बेटी का पोस्टमार्टम या अंतिम संस्कार नहीं करवाएंगे। पुलिस ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो थाने के सामने धरना शुरू करेंगे।

उधर, डी.एस.पी. तलवंडी साबो राजेश स्नेही ने बताया कि उपरोक्त मामले में हत्या का मामला भी जोड़ दिया गया है। पीड़ित परिवार के बयान पर आरोपी लड़के लवप्रीत सिंह लभी की मां कुलवंत कौर व मौसी कुलविंदर कौर को भी मामले में शामिल किया गया है। थाना मुखी परबत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की तलश में छापेमारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *