पंजाब 05 जून 2025 : पंजाब में जून के महीने में भी अभी तक तापमान सामान्य से कम है। पंजाब में पिछले कुछ दिनों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं जिस कारण लोगों को गर्मी से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग द्वारा पंजाब में आज किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों में तापमान में 4 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। 8 जून तक मौसम को लेकर कोई भी अलर्ट नहीं है। इसके चलते आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
